Saturday, November 6, 2021

कविता-28: देवेन्द्र आर्य की लम्बी कविता - "पैदल इंडिया"



                               पैदल इंडिया 
देवेन्द्र आर्य की लम्बी कविता, "पैदल इंडिया" कोविड महामारी के बाद महानगरों से गाँवों की तरफ प्रवासी मजदूरों के भारी पलायन का महाकाव्यात्मक आख्यान रचती एक लम्बी कविता है जो अपने समय का एक जीवंत इतिहास भी है । यह कविता इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह नागरिक अधिकारों की संवैधानिक मर्यादा और उसके वास्तविक व्यवहारिक रूपायन के बीच के आडम्बर को बेनक़ाब करती है और एक जलता हुआ सवाल पाठक के सामने विवेचना के लिए छोड़ देती है - यह देश किसका है ? बुद्ध, गाँधी और शंकराचार्य के संदर्भ लेती यह कविता देश में नागरिक दुःखों को नये सिरे से जाँचती है । विकास के खोखले दावों को यह कविता बिना किसी राजनीतिक चतुराई के विवेकशील पाठक के सामने तथ्यों की तरह रखकर उसे अपना निष्कर्ष स्वयं तय करने के लिए छोड़ देती है । जब-जब हम कविता में समय की धड़कन की तलाश करेंगे "पैदल इंडिया" जैसी कविताओं के पास हमें आना ही होगा ।

प्रस्तुत है कविता: 

                   (पैदल इंडिया, पृष्ठ: 1/7)
                  (पैदल इंडिया, पृष्ठ: 2/7)
                 (पैदल इंडिया, पृष्ठ: 3/7)
                  (पैदल इंडिया, पृष्ठ: 4/7)
               (पैदल इंडिया, पृष्ठ: 5/7)
                  (पैदल इंडिया, पृष्ठ: 6/7)
                 (पैदल इंडिया, पृष्ठ: 7/7)       

Monday, October 11, 2021

कविता-27 : विमल चन्द्र पाण्डेय की अवसाद सीरीज़ की कविताएँ

अवसाद सीरीज़ की कविताएँ अपने समय में मनुष्य के भीतरी और बाहरी संघर्षों और इनसे नाभिनालबद्ध तनावों का एक जीवंत और प्रामाणिक दस्तावेज हैं । कविताएँ 12 हिस्सों में फैली हुई हैं जिनसे गुज़रना इस दौर के एक किरदार से रू-ब-रू होना भी है ।
विमल की ये कविताएँ ऐसी हैं कि जैसे कन्फेशन बॉक्स में खड़ा होकर कोई अपने सारे दोष स्वीकार कर रहा हो और किसी अदृश्य के सामने अपने सारे दुःख, सारी परेशानियाँ बयान कर रहा हो । यह भी सच है कि ये कविताएँ आत्म-साक्षात्कार की कविताएँ भी हैं, जैसे आईने के सामने खड़ा होकर कोई साफ़-दिल आदमी खुद से बातें कर रहा हो और बड़े ही बेतकल्लुफ़ अंदाज़ में खुद से मुखातिब हो ।
आत्म-साक्षात्कार से होता हुआ कवि आत्मालोचना तक की यात्रा करता दिखाई देता है । अपने दोष और अपनी त्रुटियाँ स्वीकारने वाला हृदय निर्मल ही होता है । यह कवि बड़ी मासूमियत के साथ यह बात कह जाता है कि-
"मैंने झूठ को सच बना कर बोला
कई जगह जहाँ बोलना था नहीं बोला
मैंने एड़ियां उचका कर दूसरों के घरों में देखा
अफ़सोस इस बात का नहीं है
अफ़सोस अक्सर इसपर घेरता है
ऊँचा उठ कर भी मैं इतना ही कर पाया !"



1.
मेरी ज़िंदगी उस मीठे पान की तरह हो गयी है
जिसमें पनवाड़ी गलती से किमाम डालना भूल गया है
बनारस में रमने के बावजूद मैं तम्बाकू वाला पान नहीं खाता
इससे आप मेरे शरीर मे तम्बाकू की मात्रा को लेकर कोई गलतफहमी न पालियेगा
मैं जल्दबाज़ी में हाथ मिलाने की जगह आपके कंधे पर हाथ रख दूं
तो इसको ईगो पर मत लीजिएगा
मैं परिचय वाले रास्ते पर तयशुदा चौराहों से नहीं मुड़ता
क्या ? आप मेरी बात समझ नहीं पा रहे ?
मैं कहना क्या चाहता हूँ ?
मुझे क्या पता !
आपने ही तो पूछा आजकल ज़िंदगी कैसी चल रही है

2.
मैं हिन्दू राष्ट्र जैसी कोई चीज़ नहीं चाहता
काफी लोग चाहते हैं
कुछ हैं जो नहीं चाहते लेकिन बन भी जाये तो कोई दिक्कत नहीं
मैं इस देश में इस जीवन में जो चाहता हूँ
वो मुझे मारने के लिये पर्याप्त है
मोटिवेशनल स्पीकर्स मुझे तिल-तिल तड़पा रहे हैं
चतुर्दिक बहती सूचनाएं मेरा ख़ून पीने लगी हैं
मुझे नये लोगों से मिलने की कोई इच्छा नहीं
पुरानों के फोन उठाना मैंने इतना पहले बंद कर दिया था
कि वे मरने वाले भी हों तो मुझे फोन नहीं करेंगे
फालतू चुटकुलों पर इतना गुस्सा आता है
कि दो गज दूरी से कम हुई तो मैं मुँह भी तोड़ सकता हूँ
कोई ढंग की बात नहीं कर सकतीं तो चुप बैठिए थोड़ी देर
या उठ कर जहन्नुम में चली जाइये
मैं थोड़ी देर अकेले में शांत बैठना चाहता हूँ
पर मुश्किल है !
अकेले में मुझे घबराहट होने लगती है

3.
जहाँ बैठ जाता हूँ थोड़ी देर
वहाँ लेटने की कोई जगह बना ही लेता हूँ
लेटता हूँ जहाँ वही मेरा घर बन जाता है
घर मतलब जहां लेट कर मैं सोचता हूँ
कि मैं ऐसा क्यों हूँ
और ये भी कि अब जैसा हूँ वैसा ही रहूंगा
गलत बातों पर ज़िद करने लगता हूँ
बात कटने पर गला कटने जितना दर्द होने लगा है
सिम्पैथी दिखाने वाले के ड्रिंक में ज़हर मिला देने की इच्छा होती है
जैसा आपने बताया कि मेरी ज़्यादातर प्रॉब्लम्स में मेरे बचपन का हाथ है
तो बताइए ऐसा इसलिए तो नहीं हो रहा कि मैं बचपन में
विज्ञान के पेपर के पहली रात अंग्रेज़ी पढ़ने लगता था
अंग्रेज़ी वाले पेपर के पहले मुझे अचानक हिंदी पढ़ने का मन होता था

4.
मेरा पसंदीदा रंग काला है और ये बहुत पहले से है
हर बात का मेरी मौजूदा हालत से कोई सम्बन्ध हो ज़रूरी तो नहीं
कपड़े तो छोड़िए मुझे सैमुअल जैक्सन और मॉर्गन फ्रीमैन डिनिरो और कैप्रियो से ज़्यादा पसंद हैं
मेरी ज़िंदगी में कोई गोरी लड़की कभी नहीं आयी
मैंने आने ही नहीं दिया
मेरे पास चार काली कमीजें हैं
आप फ़ालतू की ज़िद करेंगी तो मैं एकजाम्पल देना जारी रखूंगा
हां, मुझे गुस्सा जल्दी आने लगा है और मैंने कल आपका बताया मेडिटेशन नहीं किया
हाँ मैं ग्रैटिट्यूट प्रेक्टिस भी कर रहा हूँ और सॉरी बोलने का अभ्यास भी।
थोड़ी देर पहले आपको जहन्नुम जाने के लिए कहा था उसके लिए सॉरी
मत जाइयेगा वहाँ, अच्छी जगह नहीं है
मैं आजकल वहीं रहता हूँ

5.
कल पत्नी से बात करता हुआ अचानक रो पड़ा
इतनी जल्दी रुलाई आने लगी है कि शर्मिंदा होना पड़ता है
रोने पर शर्मिंदा होने का चलन कैसे चला क्या पता
उसने कहा कि ये बात आपको ज़रूर बताऊँ
मुझे क्या-क्या परेशान करता है मत पूछिये
क्या खुश करता है बताना ज़्यादा आसान होगा
मैं लौंगलत्ते को पूरा नहीं खा पाता लेकिन उसके खोये वाले हिस्से तक पहुंचने में मुझे खुशी होती है
आलू के पराठे में अचानक दांत के नीचे हरी मिर्च मुझे आश्चर्यजनक खुशी देती है
और ज़ाहिर है बाकी लोग जिनसे खुश होते हैं
पैसे रुपये वगैरह
वो भी मुझे चाहिए ही !

6.
अपने आसपास ज़्यादा खिलखिला कर हँसता इंसान
मुझे अंदर से उदास लगने लगा है
लेकिन मैं उसे छेड़ना नहीं चाहता
मैं चाहता हूँ मैं मान लूँ कि इस बेरहम वक़्त की चाबुक
सिर्फ़ मेरी पीठ पर पड़ रही है
बाकी दुनिया में सब कुछ पहले जैसा है
सब वैसे ही बेबाक कहकहे लगाते हैं जैसे पहले मैं लगाता था
मेरी कहानियों की एक प्रशंसिका ने आज इनबॉक्स में कहा
बहुत दिनों से मैंने अपनी कोई हँसती हुई तस्वीर नहीं लगाई
इस बात से मैं देर तक हँसता रहा
हँसते हुए मैंने अपनी कोई तस्वीर नहीं खींची

7.
दुनिया एक नए रंग में दिखाई दे रही है
न किसी दोस्त से मिलने की इच्छा है न किसी दुश्मन से बदला लेने की
न कोई पसंदीदा पकवान मन में उत्साह दे रहा
न कोई अच्छी फ़िल्म
ओह ! मैं अपनी बातें दोहरा रहा हूँ ?
माफ़ कीजियेगा इसीलिए मैंने लिखना भी बंद कर दिया
जो लोग लगातार दोहराई जा चुकी ऊबन भरी कहानियां लिख रहे हैं
उन्हें तौफ़ीक़ मिले
मुझे स्वदेश दीपक के बाद से हिंदी में कोई ओरिजिनल लेखक नहीं मिला
वो जहाँ हैं वहीं मुझे भी जाने की इच्छा है
वो मुझसे मेरी कहानियों की बाबत पूछेंगे तो मैं कहूंगा
आई बर्न्ट देम !

8.
मुझे आजकल बहुत सारे मर चुके लोग याद आते हैं
मेरी मौसी जो मेरी माँ से छोटी थीं
जिन्हें मैंने उनकी मौत के महीनों बाद
गर्मी की एक रात छत पे देखा था
मेरे छोटे मामा जो मुझसे सिर्फ़ छह सात साल बड़े थे
और भूसे में गोते गये मेरे आम निकाल कर खा जाते थे
उन्होंने जब आत्महत्या की, मैं बीएससी फर्स्ट ईयर में था
एनईआर में क्रिकेट खेल कर सुबह सुबह घर लौटा था
तब से जब भी मन का मौसम ख़राब होता है
आत्महत्या के सबसे उम्दा ख़याल सुबह सुबह आते हैं
सुबह की मौत को लेकर बहुत रूमानी हूँ
अपनी फ़िल्म में हीरो की हत्या मैंने सुबह सुबह लिखी है !

9.
'कौन तुझे यूं प्यार करेगा जैसे मैं करती हूँ'
उसने मुझे बाहों में भर के अपना पसंदीदा गीत शुरू किया
वो मुझसे प्यार जताने के लिए अक्सर ऐसा करती है
लेकिन आपसे बता रहा हूँ मैं इस गीत से बुरी तरह डर गया
आप इसको भी मेरे दिमाग़ की खुराफ़ात कहेंगी लेकिन ख़ुद सोचिए
मुझे लगता है मेरे आसपास हर चीज़ मुझे मौत की ओर धकेल रही है
इस गीत के बाद इस फ़िल्म की हिरोइन मर जाती है
इस फ़िल्म के बाद इस फ़िल्म का हीरो आत्महत्या कर लेता है !

10.
हां ! आप मेरी असुरक्षाओं के बारे में बात कर सकती हैं
शाहरुख खान का सबसे बड़ा डर एक इंटरव्यू में सुना था
कि उनके हाथ कट जाएंगे
मुझे बचपन से हर बात चुनौती बाद में डर पहले लगी
साईकल चलाने वाले दिनों में
मुझे लगता था मुझे कभी बाइक चलाना नहीं आएगा
पत्रकारिता करते हुए डरता था कि कभी हिंदी टाइपिंग नहीं सीख पाऊंगा
कहानियाँ शुरू करते डरता था कि मैं कभी उपन्यास नहीं लिख सकता
शादी करने से पहले डरता था मैं बच्चे पैदा नहीं कर सकता
अब बच्चे के साथ खेलते मुझे हर पल डर लगने लगा है
मैं उसे बड़ा होता नहीं देख पाऊंगा

11.
मुझे दोस्तों की सफलताओं से चिढ़ होने लगी है
आसपास की उपलब्धियों से घबराहट
मैं अब किसी को उसकी सफलता पर बधाई नहीं देना चाहता
न मैं खुद कहीं कभी सफल होना चाहता हूँ
मैं अव्वल तो किसी से अपनी बात कहने का इच्छुक नहीं
कह भी दूँ तो सामने से कोई जवाब नहीं चाहता
मैं दोस्तों के इस फ़लसफ़े पर उन्हें बद्दुआ देना चाहता हूँ
कि मुझे ऐसी हालत में दोस्तों से बहुत बातें करनी चाहिये
इस समय मेरी सबसे अच्छी दोस्त मेरे कमरे की दीवार है
दीवारों को मैं एक नये नज़रिये से देखने लगा हूँ

12.
मैंने धोखे खूब खाये
अफ़सोस इस बात का नहीं है
अफ़सोस अक्सर इसपर घेरता है
मैंने कुछ धोखे दिये भी
मुझसे किसी ने झूठ बोला तो बोला हो
मैंने झूठ को सच बना कर बोला
कई जगह जहाँ बोलना था नहीं बोला
मैंने एड़ियां उचका कर दूसरों के घरों में देखा
अफ़सोस इस बात का नहीं है
अफ़सोस अक्सर इसपर घेरता है
ऊँचा उठ कर भी मैं इतना ही कर पाया !

Tuesday, August 16, 2016

कविता-26: वैश्वीकरण के बाद हिन्दी कविता

वैश्वीकरण के बाद हिन्दी कविता की सामान्य प्रवृत्तियाँ ( नयी सदी की हिन्दी कविता के मिजाज की एक पड़ताल) -नील कमल ________________________________________________________________________________


भूमिका-

हिन्दी कविता में समकालीनता एक षड़यंत्र है । पिछले लगभग चालीस पचास वर्षों की हिन्दी कविता को समकालीन कहना सुनना बड़ा ही कष्टप्रद प्रतीत होता है । इस समकालीनता में नयी कविता के उस दौर के कवियों से लेकर अभी अभी जिन कवियों ने अपनी पहचान बनाई है सब एक साथ समेट लिए जाते हैं । इस समकालीनता में रचना से अधिक रचनाकार को महत्व प्राप्त रहा है । कविता कवि के पीछे पीछे चलती रही है । ऐसे में युगीन काव्य प्रवृत्तियों पर बात करने के लिए अनुकूल वातावरण का बन पाना कठिन रहा है । 


कविता की आलोचना के मामले में मेरा यह मानना है कि स्वाभाविक रूप से आलोचना के विकास क्रम में तीन चरण होते हैं । पहले चरण में आलोचना रचनाकार या कवि पर केंद्रित होती है । विकास के दूसरे चरण में रचनाकार या कवि की जगह रचना या कविता केंद्र में आ जाती है । इस दूसरे चरण में आलोचक कवि के आभामंडल से मुक्त होकर आलोचना करता है । रचना का तार्किक और युक्तिसंगत विश्लेषण करता है । तीसरे और अंतिम चरण में आलोचक रचनाकार और रचना दोनों से तटस्थ दूरी रखते हुए काव्य प्रवृत्तियों की खोज करने की ओर उन्मुख होता है और उन्हें सूत्रबद्ध करता है । समकालीन हिन्दी कविता में आलोचना अपने पहले चरण में ही सुखी और प्रसन्न रही आई है । और यह अनायास नहीं हुआ होगा । 


समकालीनता की आभा में कुछ गिने चुने नामों को सदा दीप्त रखने के साहित्यिक प्रयत्न भी अवश्य हुए होंगे । अब जबकि नयी सदी अपने सोलहवें साल में है थोड़ा ठहर कर युगीन प्रवृत्तियों के लिए आवश्यक प्रयत्न होने चाहिए । नयी सदी में जिस एक घटना ने मनुष्य के जीवन को सर्वाधिक प्रभावित किया है वह है वैश्वीकरण | बहुत से विद्वान इसे भू-मण्डलीकरण भी कहते हैं | 1990 के दौर में भारत में उदारीकरण और निजीकरण का हाथ पकड़ कर यह ग्लोबलाइज़ेशन का जिन्न लगातार आकार में बड़ा और भयंकर होता गया है | आर्थिक कारणों से विरोध के बावजूद ये नीतियाँ प्रभावी रही हैं और इन्होंने मनुष्य के जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है | इन सर्वथा नई और जटिल प्रवृत्तियों को समकालीनता के मुहावरे में देखना अब पर्याप्त नहीं होगा | सुविधा के लिए ग्यारह कवियों के अलग अलग संग्रहों को सामने रख कर उनकी ऐसी कविताओं के हवाले से आगे बात की जाएगी जिससे कि इस दौर की हिन्दी कविता अर्थात वैश्वीकरण के बाद की हिन्दी कविता की कुछ सामान्य प्रवृत्तियों को रेखांकित किया जा सके | यह चयन महज अध्ययन की सुविधा के लिए है | ये ग्यारह कवि बतौर स्टडी-सैम्पल यहाँ सामने रखे गए हैं | कहना न होगा कि हिन्दी कविता का फ़लक इससे कहीं बड़ा और व्यापक है |


वैज्ञानिक चिंतन-
हिन्दी कविता में ईश्वर और धर्म को लेकर वैज्ञानिक दृष्टि रेखांकित करने लायक है । ज्यादातर कवि धर्म और ईश्वर जैसे विषय को लेकर रैडिकल अप्रोच के साथ खड़े पाये जाते हैं । दिनेश कुशवाह कहते हैं - "ईश्वर के पीछे मजा मार रही है / झूठों की एक लम्बी जमात / एक सनातन व्यवसाय है / ईश्वर का कारोबार" (‘ईश्वर के पीछे’ कविता से) । दिनेश कुशवाह ईश्वर की सबसे बड़ी खामी के रूप में जिस बात को रेखांकित करते हैं वह यह कि वह समर्थ लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ पाता । कवि का सपष्ट कहना है कि अब आदमी अपना ख़याल खुद रखे । कहने की आवश्यकता नहीं कि एक लम्बे अरसे से हमारे सामाजिक जीवन में ईश्वर का कारोबार खूब फलता फूलता रहा है । बाबाओं और महात्माओं की न जाने कितनी दुकानें चल निकली हैं इस बीच । ऐसे में सुचिंतित और तार्किक प्रतिकार कविता में दर्ज करना कविता का धर्म है ।

मानवीय संबंधों में तनाव-
स्वाभाविक मानवीय संबंधों में पैदा होता तनाव कविता में दृष्टि आकर्षण करता है । ये सम्बन्ध मित्रता के हों या पारिवारिक हों इनमें विश्वास की जो जमीन थी वह सिकुड़ती गई है । शिरीष कुमार मौर्य कहते हैं -"ढलती शाम वे पहुँचे थे / और मैं लगभग निरुपाय था उनके सामने / थोड़ा शर्मिंदा भी / घर में नहीं थी इतनी जगह / यह एक मशहूर पहाड़ी शहर था" (‘पहाड़ पर दोस्त’ कविता से)। कवि के गाँव से आठ दस लोग अचानक मिलने आ जाते हैं और कवि के घर में उनके लिए जगह की कमी है । वह उन्हें होटल में ठहराता है । अगली सुबह वे लौट जाते हैं । यहाँ कवि को दुःख इस बात का है कि वे उस तक पहुँचे बिना ही चले गए थे । बिना मिले । उनके जाने के बाद भी वह तनाव घर की उन कुर्सियों पर रह जाता है जिनपर अभी पिछली ही शाम वे तन कर बैठे थे और हँस बोल रहे थे । शहरी जीवन की त्रासदी होने के साथ साथ यह मानवीय संबंधों में पैदा होते तनाव की कविता भी है । यह तनाव न होता तो जैसे तैसे करके कवि के घर में आठ दस लोगों के लिए जगह निकल आती । यह दरअसल नयी सामाजिक व्यवस्था है जिसमें परिवार के बाहर के लोगों के लिए गुंजाइश ही नहीं रखी गई है । न्यूक्लियर फैमिली का एक कटु यथार्थ है यह ।

सपनों और उम्मीदों का साथ-
तमाम प्रतिकूलताओं के बावजूद सपनों और उम्मीदों का साथ हिन्दी कविता ने नहीं छोड़ा है । सपनों और उम्मीदों पर यह भरोसा हिन्दी कविता की एक खासियत रही है । नीलोत्पल कहते हैं -"मैंने अपने दिनों को उम्मीदों से सराबोर रखा / प्यार के उन दिनों की तरह / सपनों से भरपूर उमंगों में जीते हुए" (‘मैंने अपने दिनों को उम्मीदों से सराबोर रखा’ कविता से) । यह सपना दुनिया को सुंदर बनाने का है । और सारी कोशिशें इसी उद्देश्य के लिए हैं । कवि कहता है , मेरे मरने के बाद भी कोशिशें जारी रखना । ऐसा भी नहीं है कि इन कोशिशों में मिलने वाली संभावित हार से कवि नावाकिफ़ है । वह जानता है कि हार भी हो सकती है । लेकिन बावजूद इसके उसेवेक बात पर यक़ीन है कि कोशिश भरी हार भी दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकती है । नाउम्मीदी से भरे समय में भी उम्मीद का साथ नहीं छोड़ती है कविता ।

अकेले होते जाने के ख़िलाफ़-
उदारीकरण और वैश्वीकरण ने मनुष्य की सामाजिकता को सबसे पहले चुनौती दी है । उसने उसे बहुत अकेला कर दिया है ।और उसके संगठित होने के समस्त विकल्पों को ही नष्ट करने का काम किया है । उसने मनुष्य को अकेला करके दरअसल अपने को ही सुरक्षित करने का काम किया है । और हमारे देखते ही देखते समाज की जगह बाजार ने ले ली । इस त्रासदी को हन्दी कविता ने बखूबी उजागर किया है अपने शब्दों में । संतोष चतुर्वेदी कहते हैं -"वे हमें इस तरह कोरा कर देना चाहते हैं कि / जब वे लिखना चाहें मौत / उन्हें तनिक भी असुविधा न हो / उन्हें रोकने टोकने वाला न हो / और हम लाख चाहने के बावजूद न लिख पाएँ / अपना मनपसन्द शब्द , जीवन" (‘वे हमें अकेला कर देना चाहते हैं’ कविता से) । अपनी केंद्रिकता में उदारीकरण , निजीकरण और वैश्वीकरण ने एक ऐसी व्यवस्था रची है जिसने समाज को तोड़नेबक काम किया है । इस नई व्यवस्था में व्यक्ति के शोषण के सारे इंतज़ाम हैं हालांकि ऊपर ऊपर यह व्यवस्था उदार दिखती है । इस आयरनी को कविता ने न सिर्फ पहचाना है बल्कि बेपर्दा भी किया है ।

सामाजिक विसंगतियाँ-
कविता की नज़र में वे तमाम सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियाँ बराबर बनी रहती हैं जिनके कारण व्यवस्था में शोषण और वंचना की जमीन तैयार होती है । ये परिस्थितियाँ ऐसी हैं जिनमें हाशिए पर जीने वाला आदमी और तीव्रता के साथ हाशिए की तरफ धकेल दिया जाता है । यह आर्थिक सामाजिक प्रक्रिया , मार्जिनलाइजेशन ऑफ़ द मार्जिनल्स कहलाती है । बहुत सोची समझी साजिश के तहत किताब उठाने लायक हाथों को बंदूक उठाने के लिए विवश करती है यह व्यवस्था । मनोज छाबड़ा कहते हैं -"बस्ता उठाने लायक हाथों को / मजबूर किया जाएगा / कि पुस्तकें फेंक दें / उठा लें बंदूकें / उन्हें बचपन में ही रोक लेने की नहीं होगी कोशिश कोई" (‘ये तो तय है’ कविता से) । गरीबों और बेरोजगारों को अपने तरीके से इस्तेमाल करने की नई नई तरकीबें निकालने के लिए यह व्यवस्था पैसे खर्च करती है । ये पैसे उनकी बेहतरी के लिए नहीं खर्च किए जाते । कविता इस कुचक्र को बेनक़ाब करती है ।

अकारथ प्रयत्नों का समय-
हमें यह स्वीकार करना ही होगा कि कविता जिन उच्चतर मूल्यों के पक्ष में डट कर खड़ी है वे मूल्य स्वयं जीवन और समाज में संकट में हैं । और न सिर्फ संकट में हैं बल्कि लगभग अनुपस्थित हैं । जो नहीं है कविता उसकी आकांक्षा के साथ खड़ी है । जब भी इस दौर की कविता का इतिहास लिखा जाएगा उसमें यह बात जरूर लिखी जाएगी कि जब जीवन और समाज में कहीं जनतांत्रिकता नहीं बची थी तब कविता में उसकी तीव्र आकांक्षा पाई गई । यही नहीं जब चहुँ ओर धर्म और अध्यात्म का बाजार था तब कविता मानवता के पक्ष में आवाज उठा रही थी । और राजनीति जब संगठित अपराध के हवाले थी तब कविता प्रतिरोध के गीत गाती थी । लेकिन तब लिखना यह भी पड़ेगा कि तमाम सदिच्छाओं के बावजूद कविता मनुष्य के लिए एक बेहतर समाज बना पाने में व्यर्थ रही थी । उसके सारे प्रयत्न अकारथ गए थे । इस दौर के कवि को इस व्यर्थता के बोध के साथ ही कविता के इतिहास में नत्थी करना होगा । केशव तिवारी कहते हैं -"कविता में तमाम झूठ / पूरे होशो हवाश में मैं बोलता रहा हूँ / तुम्हें दिखाए और देखे / सपनों का हत्यारा मैं खुद / यह लो मेरी गर्दन हाजिर है" (‘मैं खुद’ कविता से) ।

श्रम विरोधी समय-
कविता की एक आकांक्षा बराबर रही है कि समाज में श्रम को उसके उचित मूल्य के साथ उचित मर्यादा और सम्मान भी मिले । किन्तु वास्तविकता इसके विपरीत रही है । श्रम का चरम शोषण और मुनाफ़ा कमाने की बढ़ती लिप्सा इस दौर की एक रेखांकित करने लायक प्रवृत्ति रही है । प्रतिरोध की लड़ाइयों को हर सम्भव तोड़ने या कमजोर करने के सारे उपाय इस व्यवस्था ने ईजाद कर लिए हैं । शंकरानंद कहते हैं -" अगर उनके हाथ लगती यह पृथ्वी / तो वे खूब सजाते इसे / इतना कि यह पृथ्वी सबको सुंदर लगती / फिर भी एक बात तो होती ही / कि सब कुछ उजाड़ने वाले कहाँ / चैन से बैठे रह सकते थे" (‘कारीगर’ कविता से) । कारीगर के हाथ में वह हुनर है कि वह दुनिया को सुंदर बना सके । लेकिन यह सुंदरता उन्हें रास नहीं आती जिनका जीवन शोषण और मुनाफ़े पर टिका है । कारीगर का हुनर तभी तक उन्हें बर्दाश्त है जब तक वह उनकी व्यवस्था में उनके स्वार्थ के अनुकूल काम करता रहे । एक सुंदर और हँसती खेलती दुनिया के वे हर हाल में ख़िलाफ़ हैं और वे हर उस सुंदर चीज को उजाड़ देंगे जो उनके अनुकूल नहीं है ।

अमानवीय भूमंडलीकरण-
मुनाफ़ा इस भूमंडलीकरण का मूल मन्त्र है । उदारीकरण और निजीकरण का हाथ पकड़ कर इस भूमंडलीकरण ने मनुष्य को छोटी छोटी खुशियाँ , छोटी छोटी राहतें देकर उसका सुखी संसार छीन लिया है । मनुष्य इस नए और बदले हुए संसार में अपने पर्यावरण से भी पूरी तरह उदासीन होता चला गया है । पेड़ों ने मोबाईल टावरों के लिए जगह दे दी । निदा नवाज कहते हैं -"उस पेड़ (चिनार) की जगह / हमारे आँगन में लगा है / एक मोबाईल टावर / टहनियों जी जगह यंत्र / घोंसलों की जगह गोल गोल ऐन्टीना" (मोबाईल टावर’ कविता से) । तकनीक ने मनुष्य को सुविधाभोगी तो बना दिया है लेकिन इसके एवज में उसके जीवन की सहजता ले ली है ।

मॉल संस्कृति-
बहुराष्ट्रीय कंपनियों का मुक्त बाजार पर दखल कुछ इस कदर हुआ है कि देशी और कुटीर शिल्प की साँसें उखड़ने लगी हैं । विकास के चमक दमक वाले इस दौर में आदमी की हैसियत उसकी क्रय शक्ति से तय होती है । स्कूल, अस्पताल , सड़कें, पानी , बिजली , रोजगार जैसे मुद्दों से ऊपर जो मुद्दा बाजार में प्रमुखता पाता है वह यह कि गाड़ी का कौन सा नया मॉडल बाजार में आया है या कि पेंटियम थ्री के बाद पेंटियम फोर आया है । यह नया बाजार मनुष्य को मारने वाला बाजार है । मृत्युंजय वॉल मार्ट के हवाले से कहते हैं -"छोटे बनिया औ व्यौपारी / लकड़ी राशन औ तरकारी / सभी बिकेगा बड़े मॉल में / बेरोजगारी औ लाचारी / थोक भाव से उपजायेंगे / स्विस बैंक में रख खायेंगे" (वॉल मार्ट अभ्यर्थना’ कविता से) ।

किसान त्रासदी-
नई अर्थ व्यवस्था की मार सबसे अधिक देश के किसान झेल रहे हैं । वे किसान जिन्हें खेती के आलावा कोई और काम करना नहीं आता और जो परंपरागत रूप से इसे ही अपने जीवन और जीविका से जोड़ कर देखते हैं वे इस तथाकथित उदार व्यवस्था में मौत के मुँह में खड़े हैं । सरकारों के पास इनके लिए राहत के नाम पर कर्ज़ का फंदा है जिसमें अंततः वह और भी उलझ कर रह जाता है । कई बार तो वह इस कर्ज की वजह से आत्महत्या भी करने के लिए विवश दिखाई देता है । हिन्दी कविता का कोई मुकम्मल दस्तावेज किसान की इस त्रासदी से गुजरे बगैर नहीं बन सकता । संवेदनशील कविता इस दर्द से अछूती नहीँ रह सकती । सुरेश सेन निशांत कहते हैं -"वह मरा / जब फसल कटनी के दिन थे / वह मरा / जब बादलों को बरसना था / फूल खिले हुए थे / ख़ुशी की बयार में झूम रहा था सेंसेक्स" (‘किसान’ कविता से) । पूरे देश के लिए अन्न पैदा करने वाले किसान की मौत पर दो आँसू बहाने वाला भी कोई नहीं है इस उदार अर्थव्यवस्था में ।

सहजता से दूर जाता मनुष्य-
सहज स्वभाविक जीवन को धकेल कर अपने पैर पसारता आधुनिक जीवन कविता की चिंता का एक जरूरी विषय रहा है । सामाजिकता के ताने बाने को तार तार करती हुई जो नई समाज व्यवस्था बनी है उसमें सहजता की जगह कृत्रिमता ने हड़प ली है । ऐन्द्रिक सुख और व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति इस व्यवस्था में चरम उपलब्धि के रूप में देखे जाते हैं जबकि दूसरे मनुष्य के लिए भावनाएँ अपनी स्वाभाविक ऊष्मा खोती जा रही हैं । दिखावे की इस नई दुनिया को देखकर कमल जीत चौधरी कहते हैं -"एक ऐसे समय में / तुमने थमा दिया है मुझे / ओस से भीगा सुच्चा सच्चा लाल एक फूल / जब फूल का अर्थ झड़ झड़ कर / आर्चिज़ गैलरी हो गया है" (‘एक ऐसे समय में’ कविता से) ।

जिन पुस्तकों से कविताओं के संदर्भ लिए गए- 

1.ईश्वर के पीछे – दिनेश कुशवाह 


2.ऐसी ही किसी जगह लाता है प्रेम – शिरीष कुमार मौर्य 


3.पृथ्वी को हमने जड़ें दीं – नीलोत्पल 


4.दक्खिन का भी अपना पूरब होता है – संतोष कुमार चतुर्वेदी 


5.तंग दिनों की ख़ातिर – मनोज छाबड़ा 


6.तो काहे का मैं – केशव तिवारी 


7.पदचाप के साथ – शंकरानंद 


8.बर्फ़ और आग – निदा नवाज़ 


9.स्याह हाशिए – मृत्युंजय 


10.कुछ थे जो कवि थे – सुरेश सेन ‘निशांत’ 

11.हिन्दी का नमक – कमल जीत चौधरी


संपर्क –
नील कमल
244, बांसद्रोणी प्लेस (मुक्तधारा नर्सरी के जी स्कूल के निकट) ,कोलकाता -700070 मोबाइल – (0)9433123379

(सेतु - 21 में प्रकाशित)


Saturday, October 18, 2014

कविता - 25 : नीलोत्पल की कविता 'सवाल यह है'



नीलोत्पल हमारे दौर के समझदार कवि हैं जिनके पास समय की नब्ज़ पर हाथ रखकर उसकी सेहत के बारे में जान लेने का हुनर और हौसला है | ‘सवाल यह है’ कविता में वे हथियार, बाज़ार और प्यार के त्रिकोण के साथ अपने पाठक को किसी एक को चुन लेने की विकट स्थिति के सामने ला खड़ा करते हैं | वे पूछते हैं कि इनमें से वह किस चीज़ से इस दुनिया को बचाना चाहेगा | जाहिर है कि प्यार से दुनिया को कोई खतरा नहीं है बल्कि प्यार ही वह चीज़ है जिस पर बाज़ार और हथियार के समय में बचे रहने का संकट है | कविता में केदारनाथ सिंह की चिंता है कि नन्हा गुलाब कैसे बचेगा | इससे आगे बद्रीनारायण की चिंता है कि प्रेमपत्र को कैसे बचाया जाएगा | नीलोत्पल सिर्फ बचने और बचाने की बात ही नहीं करते बल्कि सामने मौजूद खतरे की बात भी करते हैं | 
एक तरफ बाज़ार है जहाँ सबकुछ पण्य है, बिकाऊ है | बाज़ार में आदमी से ज्यादा पैसे की कद्र है | बाज़ार में आदमी की खरीदने की क्षमता ही उसकी एकमात्र काबिलियत है | उसका एकमात्र लक्ष्य है मुनाफा | इस बाज़ार में उस ह्रदय का क्या मोल जिसमें प्रेम भरा हुआ है | कहा जाता है, और सच ही कहा जाता है कि बाज़ार बड़ा क्रूर होता है | उसकी नज़र आदमी के दिल पर नहीं उसकी जेब पर टिकी होती है | जिसे हम बोलचाल की जुबान में औकात कहते हैं वह इस बाज़ार में पैसे से तय हुआ करती है | यहाँ इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि सामने खड़े आदमी के ह्रदय में कितना प्यार है | प्यार वह उदात्त मानसिक अवस्था है जिसमें व्यक्ति किसी दूसरे के लिए जीने लगता है | वह सामने वाले कि छोटी से छोटी खुशी की खातिर अपना सबकुछ दाव पर लगा देता है | वह देना जानता है, पाने के बारे में नहीं सोचता | प्यार से ही यह दुनिया सुन्दर है | जरूरी नहीं कि जब हम प्यार की बात करें तो उसके केंद्र में आशिक और माशूका ही हों | प्यार की व्याप्ति इससे बहुत आगे तक है | अपनी अंतिम ऊंचाई में यह प्यार एक मनुष्य का दूसरे मनुष्य के लिए आपस का भाव है | नीलोत्पल अपनी इस कविता में प्यार की इसी उंचाई को लक्ष्य करते हैं | उनकी चिंता इस प्यार को बचाने की है | लेकिन वे सामने मौजूद खतरों को भी देख रहे हैं | 
बाज़ार को जीत कर आदमी क्या हासिल कर सकता है | कवि उसकी परिणति जानता है | बाज़ार को जीतने वाला सबकुछ खरीद सकता है | वहाँ सबकुछ उसकी मर्ज़ी से तय होता है | वह जो भी करता है उसे सही कहा जाता है | लेकिन इस बाज़ार में उसकी एक हार उसके लिए मौत की तरह आती है | कवि कहता है वह अपनी हार के बारे में सोचते ही मारा जाएगा | वास्तव में इतना ही निर्मम, इतना ही क्रूर है बाज़ार | बाज़ार में जीतने के लिए आदमी सही गलत का फर्क भूल जाता है | वह न्याय अन्याय का भेद भूल जाता है | यहाँ टिके रहने के लिए उसे शक्ति की, बल की जरूरत पड़ती है | और जरूरत पाती है हथियारों की | बाजार का विजेता इतना डरा हुआ होता है कि आत्मरक्षार्थ हथियारों का भी आश्रय लेता है | वह प्रयोजन के अनुसार युद्ध के उन्माद को भी आमंत्रित करने में नहीं हिचकता | वह हथियारों का ढेर लगा कर भी असुरक्षित महसूस करता है | नीलोत्पल कहते हैं हथियार के पक्ष में खड़े होने के बाद उसके पास कटे उजाड़ जंगल बचते हैं जिसमें पेड़ के तले एक चिड़िया दबी पड़ी होती है | कवि इस चिड़िया की आँख में बचे सपने की तरफ संकेत करता है | किन्तु यह सपना ऐसा है जिसे अपने साथ घर नहीं ले जाया जा सकता | वह हाथ से छूते ही टूट जाता है |  हथियार और सपने का आपसी रिश्ता नीलोत्पल को पता है | उन्हें पता है जहाँ हथियार है वहाँ सपनों के परिंदे ज़िंदा नहीं रहा करते | 
सपने जहाँ बचे रहते हैं वह दुनिया प्यार की दुनिया है | कवि कहता है इस दुनिया में दीवारों में चुने जाकर भी तुम लोगों की उम्मीदों में बचे रहोगे | यहाँ दुःख जरूर हैं | तकलीफें हैं यहाँ | उदासियाँ हैं इस दुनिया में | लेकिन यही वह दुनिया है जहाँ जिस्म पर जख्मों के फूल खिलते हैं और होठों पर एक कभी न मुरझाने वाली मुसकान तैरती है | यह दुनिया जिस आदमी का चुनाव है वह दुनिया के हर दुःख में बिखर कर भी अपने लोगों में उम्मीद की तरह जीता रहता है | नीलोत्पल की यह कविता शाश्वत प्रेम की कविता है | यहाँ हार नहीं | यह आग का वह दरिया है जिसके बारे में ग़ालिब कहते हैं ‘जो डूबा सो पार’ | 
नीलोत्पल की यह कविता वास्तव में बाज़ार-हथियार-प्रेम के त्रिकोण में अपना अवस्थान तय करने की कठिन चुनौती के साथ अपने पाठक को उस अभ्यास से बाहर आने को विवश भी करती है जहाँ उसे दो में से किसी एक को चुनना होता था | भावोच्छ्वास को ही प्रेम कविता जानने समझने की अभ्यस्त आँखों के लिए यह कविता एक जरूरी पाठ है | 
 
कविता : 
सवाल यह है
तुम किस चीज़ से
बचाना चाहोगे दुनिया को
हथियार से,
बाज़ार से,
या प्यार से

हथियार अगर तुम्हारी ज़रूरत हैं
तो तुम दुनिया नहीं
ख़ुद को बचाना चाहते हो

अगर तुम बच गए
तो समझो तुम एक जंगल के बीच हो
जहाँ कटे पेड़ों के नीचे
दबे परिंदों की आँखों में
एक ख़ूबसूरत सपना है
तुम चाहते हो
उसे घर ले आया जाए
लेकिन जैसे ही छूते हो तुम
वह टूट जाता है

तुम अगर बाज़ार को चुनते हो
तो निश्चित ही जहाँ तुम दाँव फेंकोगे
तुम्हें अपने ख़रीदे प्रतिरूप दिखाई देंगे

यह दुनिया कमोडिटी की तरह होगी
जहाँ तुम तय करोगे भाव
और उसके उतार-चढ़ाव

तुम्हारी जीत-ही-जीत होगी
लेकिन जैसे ही तुम सोचोगे
अपनी हार के बारे में
मारे जाओगे

तुम अगर प्रेम के साथ हो
तो कहना मुश्क़िल है
तुम उदास नहीं होओगे

बल्कि हर अवसर पर घेरा जाएगा तुम्हें
कई दीवारों के भीतर चुने जाते हुए
जब तुम मुस्कराते मिलोगे
बरसों बाद भी
लोग निराश नहीं होंगे
जैसे ही तुम बिखर जाओगे
दुनिया के हर दुख में

Thursday, October 10, 2013

कविता -24 : राकेश रोहित की कविता "लोकतन्त्र में ईश्वर"


 

















अच्छी कहानी वह है जिसमें कविता हो और अच्छी कविता वह जिसमें कहानी । राकेश रोहित की इस एक कविता में न जाने कितनी कहानियाँ है । ऊपर से पंचतंत्र की कहानियों की याद दिलाने वाले किस्सों की प्रासंगिकता ऐसी कि मौजूदा समय में जनतंत्र के अंतर्विरोधों की कलई खुल जाती है, इन्हें पढ़ते हुए । कविता में चूहे हैं, केकड़े हैं, मेंढक है, और शुतुरमुर्ग, लोमड़ी, सारस, बंदर, बिल्ली, शेर, टिटिहरी भी । ये सब प्रकारांतर से आदमी के ही अलग-अलग रूपक हैं । जनतंत्र में इन अलग-अलग जीव-रूपों में आदमी है और इन सबको इनके इस हाल में देख कर जो हँस रहा है वह भी आदमी ही है । यह जैविकी का एक अद्भुत पिरामिड है जिसमें निचले स्तर से लेकर सबसे ऊपर वाले स्तर तक आदमी ही आदमी हैं, एक दूसरे का शिकार करते हुए ।

एक दृश्य है जिसमें अन्न का एक दाना मुँह में भर लेने को विकल आदमी है । यह साधारण जन हैं इस फलते-फूलते जनतंत्र में जिनके लिए आज भी पहली चिंता रोटी है । रोटी और रोजगार आज भी जिस समय में मनुष्य को सहज उपलब्ध नहीं एक ऐसे समय में कल्पना की जा सकती है कि इन प्राथमिक आवश्यकताओं कि पूर्ति के लिए उनमें आपस में किस तरह की होड़ होगी । अन्न से अधिक मुँह, रोजगार से अधिक हाथ और रोटी से बड़ी भूख, आपसी होड़ पैदा करते हैं । संसाधनों पर मुट्ठी भर लोगों का कब्ज़ा है । ऐसे में क्या आश्चर्य कि एक आदमी केकड़े की तरह अपने ही जैसे दूसरे आदमी की टांग खींचने के अमानुषिक विकल्प को चुन लेता है । यहीं से होड़ के लिए स्थितियाँ तैयार होती हैं ।

यहीं दूसरी ओर कूप-मंडूक आदमी है, शुतुरमुर्ग की तरह सर झुकाए आँधी के गुज़र जाने का इंतज़ार करता आदमी है । यह यथास्थितिवाद का समर्थक वर्ग है । इस व्यवस्था में जो सुविधाजनक स्थिति में है उसके लिए दुनिया सावन के अंधे की तरह सदा हरी-भरी है । कुंए के मेढक को बाहरी दुनिया की हलचल का ज्ञान नहीं है । उसे बाहरी हलचल में दिलचस्पी भी नहीं है । ऐसे लोगों से बदलाव की कोई उम्मीद करना बेकार है । जिन्हें ज़रा सा भी खतरा उठाना पसंद नहीं वे आंधियों को सर झुका कर गुज़र जाने देते हैं । अपनी रीढ़ को लगातार नरम और लचीला करता हुआ एक बुद्धिजीवी वर्ग ऐसे में अनायास याद आता है । उसके लिए संस्थानों की नौकरियाँ हैं, अकादमियों की लुभाती कुर्सियां हैं, पद-पुरस्कार और पैसा है । वह अपने कुंए में उछल-कूद करके अपने कर्तव्य की इति-श्री मान लेता है ।

पूंजी की लोमड़ी का पेट बहुत बड़ा है । उसने प्रलोभनों की थाली सजाई है । उसे अपना शिकार चाहिए । यह बाज़ार का हाल-हकीकत है जो कविता में प्रभावी ढंग से आता है । बाज़ार का न्याय बंदर का न्याय साबित होता है । यह पूंजी और सत्ता का साझा खेल है जिसमें साधारण आदमी हर बार ठगा जाता है । ऐसे में हमारी सामूहिक ताकत का क्या होता है । वह अपनी परछाईं से डरे हुए शेर की तरह भ्रमित है । अपनी परछाईं से डरा शेर अंततः अपनी ही परछाईं से लड़ने के लिए कुंए में कूद जाता है । यह व्यवस्था की जीत है । संगठित मनुष्य को एक दूसरे से लड़ा कर व्यवस्था अंततः उसकी संगठित शक्ति का ही आखेट करती है ।

अब जो बच जाता है वह है दुनिया को बचा ले जाने के भ्रम में जीता आदमी, जैसे आकाश को गिरने से रोकने की कोशिश में अपनी टांग उठाए टिटिहरी । जैसे आकाश को अपने पंजों के नीचे महसूस करती चिड़िया । और जो सबसे ताकतवर आदमी है वह इस मूर्खता पर हँसता है । दरअसल यह वही आदमी है जिसे जन साधारण ने अपनी परेशानियाँ दूर करने के लिए चुना है । वह जनता का निर्वाचित प्रतिनिधि है जो जनतंत्र में ईश्वर हो चुका है । उसे जनता के दुख-सुख से भला क्या लेना-देना । राकेश रोहित अपनी कविता में बहुत सादगी के साथ अपने पाठक को लोकतंत्र के अभयारण्य की सैर पर ले चलते हैं ।


लोकतंत्र में ईश्वर..

(राकेश रोहित)

एक आदमी
चूहे की तरह दौड़ता था
अन्न का एक दाना मुँह में भर लेने को विकल।
एक आदमी
केकड़े की तरह खींच रहा था
अपने जैसे दूसरे की टाँग।
एक आदमी
मेंढक की तरह उछल रहा था
कुएँ को पूरी दुनिया समझते हुए।
एक आदमी
शुतुरमुर्ग की तरह सर झुकाए
आँधी को गुज़रने दे रहा था।
एक आदमी
लोमड़ी की तरह न्योत रहा था
सारस को थाली में खाने के लिए।
एक आदमी
बंदर की तरह न्याय कर रहा था
बिल्लियों के बीच रोटी बाँटते हुए।
एक आदमी
शेर की तरह डर रहा था
कुएँ में देखकर अपनी परछाईं।
एक आदमी
टिटहरी की तरह टाँगें उठाए
आकाश को गिरने से रोक रहा था।
एक आदमी
चिड़िया की तरह उड़ रहा था
समझते हुए कि आकाश उसके पंजों के नीचे है
एक आदमी...!
एक आदमी
जो देख रहा था दूर से यह सब,
मुस्कराता था इन मूर्खताओं को देखकर
वह ईश्वर नहीं था
हमारे ही बीच का आदमी था
जिसे जनतंत्र ने भगवान बना दिया था ।

Thursday, September 5, 2013

कविता - 23 : कविता का लोक अर्थात अपने आदमी की खोज

1.

कविगुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर कहते हैं , “मोर नाम एई बोले ख्यात होक , आमि तोमादेर-ई लोक” | वे अपनी पहचान ही इस रूप में चाहते हैं कि लोग उन्हें अपना आदमी ही जानें |  

आमतौर पर लोक की बात आते ही स्वर्गलोक और  मर्त्यलोक (स्वर्ग और नर्क) , इहलोक और परलोक , देवलोक और नागलोक जैसी पुरातन अवधारणाएँ अवचेतन से बाहर आने लगती हैं | यहाँ लोक का प्रचलित अर्थ संसार है | साहित्य , ख़ास तौर पर कविता में लोक की बात करते हुए इन रूढ़ विचारों से बहुत मदद नहीं ली जा सकती | लेकिन इन विचारों को एकदम से दरकिनार भी नहीं किया जा सकता | ये भी उसी लोक के विचार हैं जो साहित्य में और कविता में हमारी चिंता के केंद्र में है, अर्थात समाज के निचले पायदान पर खड़ा साधारण आदमी | वह साधारण आदमी समाज के शासक वर्ग अथवा प्रभु वर्ग का विलोम रचता है | यहाँ किसी प्रचलित शब्दावली के अनावश्यक प्रयोग से बचना चाहिए क्योंकि ऐसी कोई भी शब्दावली लोक को उसके अर्थों में सीमित कर देने जैसी बात होगी | उदाहरण के लिए यदि हम उसे सर्वहारा कहते हैं तो उससे ऐसे लोगों को अलग करना होगा जिनके पास थोड़ा सा भी संबल जीने के लिए बचा हुआ है , अर्थात जिसने अपना सर्वस्व नहीं गंवाया है लेकिन फिर भी शोषित है | कविता का लोक तब कौन है यह बात शुरू में ही साफ हो जानी चाहिए | साहित्य और कविता के इलाक़े में गरीबी रेखा जैसी कोई चीज़ नहीं हुआ करती | यहाँ कसौटी यह है कि वह व्यक्ति पीड़ित है अथवा पीड़क , दुखी है कि दुख देने वाला है | यदि वह पीड़क है, दुख देने वाला है तो हमारे लिए शासक अथवा प्रभु वर्ग का प्रतिनिधि है | उससे मुक्ति ही लोक संघर्ष का सबसे बड़ा आधार है | रवीन्द्र नाथ ठाकुर की बात पर लौटें तो कविता में हम बार-बार जिस लोक की बात करते हैं वह प्रथमत: और अंतत: हमारा “अपना आदमी” ही होता है | लोक बृहत्तर अर्थ में हमारा अपना आदमी ही है | कविता के आलोचक की ज़िम्मेदारी यह भी बनती है कि वह इस “अपने आदमी” का अनुसंधान करे और उसके पक्ष को सामने लाए | लोक कोई इकहरी अवधारणा नहीं है | उसकी संरचना बहुपर्तदार है, संश्लिष्ट है |

जरा हिन्दी के लोकगीतों को याद करें | कैसा है उसका सत्ता विमर्श अथवा पावर डिसकोर्स ? यह अद्भुत बात है कि  लोक पर जिस राजा का शासन है उस लोक के दमित स्वप्नों में एक बड़ा स्वप्न उसी तरह का राजा बनना भी है | ऐसे तमाम लोकगीत मिल जाएंगे जिनमें माता-पिता अपने बेटे-बेटियों को राजकुमार- राजकुमारी के रूप में देखना चाहते हैं | लड़कियों के सपनों में राजकुमार ही आता है, कोई मजदूर नहीं | लड़के अपने लिए राजकुमारियों का ख़्वाब बुनते हैं | एक गरीब आदमी भी जब अपने लिए वैभव की कल्पना करता है तो उस कल्पना में वह राजा ही होता है जहां उसके नौकर-चाकर होते हैं , जहां उसे श्रम नहीं करना होता है | ऐसे में वर्ग शत्रु की अवधारणा के बारे में पुनर्विचार करना कम जरूरी नहीं | ये पंक्तियाँ लिखते हुए मुझे इस बात का अहसास है कि विद्वानों की भृकुटियाँ इसे पढ़ते हुए तन रही होंगी | लेकिन यह एक सच है | इसे स्वीकार करना होगा | यह अलग शोध का विषय हो सकता है | लोक का अवस्थान , उसकी सीमाएं और सामर्थ्य , उसके संघर्ष , उसके जय-पराजय , दुख-सुख , कुल मिला कर उसका एक लेखा-जोखा कैसा है | क्या लोक कोई प्रश्नातीत , पवित्र और दैवीय विचार है ? नहीं | पूरी सहानुभूति रखते हुए भी लोक को उसके अंतर्विरोधों के साथ ही समझना होगा |

 

2.

“किन्तु वह फटे हुए वस्त्र क्यों पहने है

उसका स्वर्ण वर्ण मुख मैला क्यों है

वक्ष पर इतना बड़ा घाव कैसे हो गया

उसने कारावास दुख क्यों झेला है

उसकी इतनी भयानक स्थिति क्यों है

रोटी उसे कौन पहुंचाता है

कौन पानी देता है

फिर भी उसके मुख पर स्मित क्यों है

प्रचंड शक्तिमान क्यों दिखाई देता है” [“अँधेरे में” - मुक्तिबोध]

 
मुक्तिबोध अपनी लंबी कविता में ये सवाल पूछते हैं | कविता का “वह” कौन है ? क्या यह लोक की सामूहिक चेतना नहीं है , उसकी आत्मा – कवि की परम अभिव्यक्ति ? इस परम अभिव्यक्ति का साक्षात्कार कवि की उपलब्धि है | “अँधेरे में” कविता इसी साक्षात्कार का दस्तावेज है |

ध्यान रहे कि कविता जहां से शुरू होती है वह जगह जिंदगी का एक अँधेरा कमरा है | कैसी है यह अंध कारा ? क्या घटित  हो रहा है इस अंध कारा के भीतर ? दृश्यावलियों की एक अविरल कड़ी है यह लंबी कविता जिसमें अपने समय और समाज का चेहरा दिखाई देता है | इस लंबी कविता के कई टुकड़ों को स्वतंत्र कविता के रूप में पढ़ा जाना चाहिए, जैसा कि कई बार देखने में भी आता है | यह कविता एक लंबी फीचर फिल्म की तरह है |

“वह कौन, सुनाई जो देता, पर नहीं देता दिखाई” | इस अज्ञात की खोज में कवि भटकता है | दुनिया एक तिलिस्मी खोह में बदल जाती है | इस खोह में गहन अँधेरा है | इस अँधेरे में जैसे कहीं रोशनी पड़ती है और कुछ दृश्य परदे पर उभरते हैं | कवि इन दृश्यों के पीछे पीछे भागता है | दृश्य में सक्रिय एक जानी पहचानी दुनिया है | उस जानी पहचानी दुनिया में किसी चश्मदीद गवाह का होना बेहद खतरनाक है | लिहाजा कवि, जिसने इन दृश्यों को न सिर्फ देखा है बल्कि उसमें चमकते चेहरों को पहचान भी लिया है , अब उनके लिए बेहद खतरनाक है | वे इस गवाह की हत्या कर देना चाहते हैं | इस पूरी कविता में एक तिलिस्मी दुनिया दिखाई देती है | सबसे पहले जो बिम्ब कविता में उभरता है वह दीवार की पपड़ियों के खिसकने से बना एक चेहरा है – नुकीली नाक , भव्य ललाट , दृढ़ हनु | दूसरा बिम्ब शहर के बाहर तालाब के काले जल के शीशे में उभरता है – बड़ा चेहरा , फैलता और मुसकाता | तीसरा बिम्ब , जंगल के पेड़ों के ऊपर चमकती बिजली और उसमें उभरता एक तिलिस्मी खोह का दरवाजा – लाल मशालों की रोशनी में रक्तालोक स्नात पुरुष , गौर वर्ण , दीप्त दृग , सौम्य मुख , भव्य आजानुबाहु | यह रहस्यमय व्यक्ति कौन है ? कवि का उत्तर है कि वह उसकी अब तक न पाई गई अभिव्यक्ति की पूर्ण अवस्था है | अर्थात जो है और जो चाहिए उसके बीच के तनाव में आविर्भूत आत्म चेतना | पुन: उन प्रश्नों पर लौटें - किन्तु वह फटे हुए वस्त्र क्यों पहने है , आदि आदि , तो प्रश्नकर्ता को सजा मिलती है | जंगल से आती हवा उन मशालों को ही बुझा देती है | वह पुन: अँधेरे में , आहत और अचेत पड़ा मिलता है | यह उसकी सजा है |

कल्पना की जा सकती है कि वह कैसा समाज होगा जहां सवाल करने की ऐसी सजा मुकर्रर है | कोई बाहर से सांकल बजाता है | लेकिन अंधेरे खोह में वह क्षत विक्षत पड़ा है , इस कदर कि उठ भी नहीं सकता | यहाँ मुक्तिबोध एक विलक्षण बात कह जाते हैं | वे कहते हैं कि शक्ति ही नहीं यह तो ठीक है परंतु  “यह भी है तो सही है कि / कमजोरियों से ही मोह है मुझको” | इसलिए वह कतराता है , डरता है , टालता है उस सांकल बजाने वाले को , जिसे देख प्यार भी उमड़ता है और जो हृदय को बिजली के झटके देता है | लेकिन वह भी इतना ढीठ कि कवि को उठा कर तुंग शिखर के खतरनाक खुरदुरे कगार पर बैठा देता है और कहता है , “पार करो पर्वत–संधि के गह्वर / रस्सी के पुल पर चलकर / दूर उस शिखर कगार पर खुद ही पहुँचो” | गहरे द्वंद्व के बाद बड़ी मुश्किल से जब अशक्त व्यक्ति जंग खाई चिटखनी खोलता है तब तक वह परम अभिव्यक्ति जा चुकी होती है | यह “टू बी ऑर नॉट टू बी” का द्वंद्व है | कविता का निहितार्थ क्या हो सकता है यहाँ | मैं इस कविता के संदर्भ में यह अर्थ ग्रहण करने की छूट लेना चाहूँगा कि समाज के भीतर लोक की दमित चेतना की पूर्ण अभिव्यक्ति तभी संभव है जब वह खुद इसके निमित्त सचेष्ट हो | उसे अपनी आत्मशक्ति को पहचानना होगा | परम अभिव्यक्ति बार बार दरवाजे पर दस्तक नहीं देती | उसके पीछे चलने के खतरे हैं जिन्हें उठाए बिना उस तक पहुँचना संभव नहीं है | इस अर्थ में “अंधेरे में” कविता व्यक्ति अथवा लोक के आत्मसंघर्ष की महागाथा है |

एक मनोवैज्ञानिक , चिकित्सक की दृष्टि से देखें तो कई बार कविता का प्रथम पुरुष “डिमेन्शिया” का मरीज प्रतीत होता है | यह आधा स्वप्न आधा जागृति की अवस्था है जहां घटनाएँ फिल्म की रील की तरह उभरती और बुझती हैं | “पीटे गए बालक सा मार खाया चेहरा / उदास इकहरा / स्लेट पट्टी पर खींची गई तसवीर / भूत जैसी आकृति” देखते हुए अपने सिविल लाइंस के कमरे में पड़ा कवि प्रश्नाकुल  है कि कहीं यह उसी का चेहरा तो नहीं | आसमान में सितारों के बीच तोल्स्तोय का चेहरा दिखता है | यह कवि के “किसी भीतरी धागे का आखिरी छोर” है | मध्य रात्रि में नगर में बैंड की धुन पर चलता जुलूस देखिए – सड़क यहाँ एक खींची हुई काली जीभ है, और बिजली के दिये मरे हुए दांतों का चमकदार नमूना | क्या शोभा यात्रा किसी मृत्यु दल की ? विचित्र प्रोसेशन , क्विक मार्च ! बैंड वालों में कई प्रतिष्ठित पत्रकार नगर के | देखे हुए जाने पहचाने चेहरे | कई प्रकांड आलोचक , विचारक , जगमगाते कविगण , मंत्री , उद्योगपति , विद्वान , और शहर का कुख्यात हत्यारा डोमाजी उस्ताद – सब यहाँ दिखते भूत पिशाच काय | इस प्रोसेशन से आवाज आती है – “मारो गोली , दागो स्साले को एकदम !” कवि भागता है और इस नतीजे पर पहुंचता है कि “यह सब क्या है / किसी जन क्रान्ति के दमन निमित्त यह / मार्शल लॉ है !!” यहीं पर कविता अपने लोक से सीधे जुड़ जाती है | कहना पड़ता है कि यह व्यक्ति संघर्ष की कविता ही नहीं बल्कि लोक संघर्ष की कविता भी है | इन पंक्तियों पर ध्यान दें तो बात और भी स्पष्ट होती है –

“सामने ही अंधकार स्तूप सा

भयंकर बरगद

सभी उपेक्षितों , सभी वंचितों

गरीबों का वही घर , वही छत

उसके ही ताल खोह अंधेरे में सो रहे

गृहहीन कई प्राण” |

वह भागता है – भागता मैं दम छोड़ , घूम गया कई मोड़ ! आत्मालोचन करता है | उसी बरगद के पास | और इस आत्मालोचन से निकला प्रश्न – अब तक क्या किया , जीवन क्या जिया | इसी दरम्यान वह पाता है “विचारों की रक्तिम अग्नि के मणि” | एक गहरा अवसाद भरा पश्चाताप कि उसे “लोक-हित  क्षेत्र से कर दिया वंचित” | कवि कहता है , “खैर.. यह न समय है , जूझना ही तय है” | यहाँ कवि अपने पाठक को एक एजेण्डा पकड़ा देता है |

कविता में तिलक और गांधी भी आते हैं | तिलक की नासिका से बहता गरम खून देखकर कवि भावुक हो, कहता है – “हम अभी जिंदा हैं , चिंता क्या है” | गांधी कवि को एक शिशु सौंपते हुए कहते हैं – “संभालना इसको , सुरक्षित रखना” | अब इसके बाद की कविता विचारों पर आधारित खुले औए सीधे संघर्ष के दृढ़ निश्चय से होती हुई निर्णायक लड़ाई तक की यात्रा पर ले चलती है | नीली झील में प्रतिपल काँपता अरुण कमल – मुक्ति ही लक्ष्य है | लोक संघर्ष का इससे बेहतर काव्य क्या अन्यत्र कहीं है ? आज जो बड़े आराम से अभिव्यक्ति के  खतरे उठाने की बात करते हैं , मठ और गढ़ ढहाने की बात करते हैं , वे भूल जाते हैं कि इसके ठीक बाद की पंक्ति में ही कवि दुर्गम पहाड़ों के उस पार जाने की अनिवार्यता की बात भी करता है |

 

3.

लोक के प्रति पूर्ण आस्था और समर्पण की अनन्य कविता है अज्ञेय की “असाध्य वीणा” | असाध्य वीणा के साधक की कृतज्ञता तो प्रकृति के लघुतम अवयवों तक जाती है | कविता के केंद्र में राजा के दरबार में रखी मंत्रपूत वीणा है जिसे कोई कलावंत अब तक साध नहीं पाया था | यह वीणा तभी बोलेगी जब कोई सच्चा स्वरसिद्ध साधक उसे अपनी गोद में लेगा | कुछ आलोचक कविता को इस आधार पर लोक विरोधी बताते हैं कि इसमें कला साधक राजा के दरबार में अपनी कला का प्रदर्शन करता है | जैसा कि ऊपर के अनुच्छेदों में स्पष्ट किया गया है , लोक का राजा अथवा राज दरबार के साथ व्यवहार इकहरा नहीं रहा है | जिस राम राज्य के प्रति भारतीय लोक के मन में गहरी श्रद्धा और अगाध आस्था रही है वह भी एक राजा की ही मूर्ति है | और यहाँ तो राजा इस कला साधक को तात कह कर संबोधित करता है | प्रियंवद के समक्ष केवल राजा-रानी ही नहीं हैं , उस सभा में “जन” भी हैं | यह जन की आकांक्षा भी है कि अभिमंत्रित वीणा को साध ले, ऐसा कोई साधक आए | असाध्य वीणा के तार क्या सिर्फ राजा रानी के मनोरंजन के लिए हैं ? नहीं , ऐसा तो कोई संकेत कविता में नहीं मिलता |

 




“तात ! प्रियंवद ! लो,यह सम्मुख रही तुम्हारे

वज्रकीर्ति की वीणा

यह मैं , यह रानी , भरी सभा यह

सब उदग्र , पर्युत्सुक

जन मात्र प्रतीक्षमाण !”

ध्यान दें कि कविता के आखिर में वह “जनता” है जो कला साधक को धन्य-धन्य कहती है – “जनता विह्वल कह उठी , धन्य ! हे स्वरजित ! धन्य ! धन्य !” | क्या कविता से इस जनता को इसलिए निकाल बाहर किया जाए कि यह कविता अज्ञेय की है | स्मरण करना चाहिए कि वीणा जब झनझना उठती है तो उसके संगीत में किसने क्या सुना –

“इस को वह कृपा वाक्य था प्रभुओं का

उस को आतंक-मुक्ति का आश्वासन !

इस को वह भरी तिजोरी में सोने की खनक

उसे बटुली में बहुत दिनों के बाद अन्न की सोंधी खुदबुद |

किसी एक को नयी वधू की सहमी सी पायल ध्वनि

किसी दूसरे को शिशु की किलकारी |

एक किसी को जाल-फंसी मछली की तड़पन

एक अपर को चहक मुक्त नभ में उड़ती चिड़िया की |

एक तीसरे को मंडी की ठेलमठेल , गाहकों की आस्पर्धा भरी बोलियाँ

चौथे को मंदिर की ताल युक्त घंटा ध्वनि |

और पांचवें को लोहे पर सधे हथौड़े की सम चोटें

और छ्ठें को लंगर पर कसमसा रही नौका पर लहरों की

अविराम थपक |

बटिया पर चमरौंधे की रुंधी चाप सातवें के लिए

और आठवें को कुलिया की कटी मेंड़ से बहते जल की छुल-छुल |

इसे गमक नट्टिन की एड़ी के घुँघरू की

उसे युद्ध का ढोल” |

संगीत को नाद ब्रह्म कहा गया है | वह जोड़ता है , तोड़ता नहीं | प्रियंवद की संगीत साधना के पश्चात “इयत्ता सबकी अलग अलग जागी / संघीत हुई / पा गई विलय” का तात्पर्य समझना होगा | यह विलय रेखांकित करने योग्य है | एक समूचा लोक जीवंत रूप में यहाँ धड़कता हुआ उपस्थित है | इस प्रसंग को राज सत्ता से जोड़ना उसे सीमित कर देने जैसा होगा | जहां आतंक-मुक्ति का आश्वासन है , जहां बटुली में अन्न की सोंधी खुदबुद है , नयी वधू की सहमी सी पायल ध्वनि , शिशु की किलकारी , जाल-फंसी मछली की तड़पन , मुक्त नभ में उड़ती चिड़िया , मंडी की ठेलमठेल , मंदिर की घंटा ध्वनि , लोहे पर सधे हथौड़े की सम चोटें , लंगर पर कसमसा रही नौका पर लहरों की अविराम थपक , बटिया पर चमरौंधे की रुंधी चाप , कुलिया की कटी मेंड़ से बहते जल की छुल-छुल , गमक नट्टिन की एड़ी के घुँघरू की और युद्ध का ढोल भी है , वहाँ कैसे कह दें कि यह हिंदी कविता का लोक नहीं है |

और जरा प्रियंवद कि साधना को देखें | उसका समर्पण देखें | क्या कहता है प्रियंवद , राजा को – “श्रेय नहीं कुछ मेरा / मैं तो डूब गया था स्वयं शून्य में / वीणा के माध्यम से अपने को मैंने सब कुछ को सौंप दिया था / सुना आपने जो वह मेरा नहीं / न वीणा का था / वह तो सब कुछ की तथता थी / महाशून्य / वह महामौन / अविभाज्य , अनाप्त अद्रवित , अप्रमेय जो शब्दहीन सब में गाता है” | कबीर ने यही तो कहा था – तेरा तुझको सौंपता – नहीं ? अरुण कमल भी तो यही कहते हैं – सारा लोहा उन लोगों का अपनी केवल धार |

कहने कि आवश्यकता नहीं कि असाध्य वीणा” मनुष्य और प्रकृति के सह-अवस्थान और अपने लोक के प्रति अगाध कृतज्ञता बोध की विलक्षण गाथा है | अपने लोक के प्रति कृतज्ञता-बोध से भरा कवि ही कहा सकता है – “आमि तोमादेर-ई लोक” |

_________________________________________________________________
"कृति ओर" (संपादक - डॉ .रमाकांत शर्मा) के लोकधर्मी काव्यालोचन अंक में प्रकाशित
_________________________________________________________________ 

नील कमल 
244, बांसद्रोणी प्लेस
(मुक्त धारा नर्सरी- के. जी. स्कूल के निकट)
कोलकाता – 700070.
[मोबाइल नं . (0) 9433123379.]